फतेहपुर:- बहुआ में बहन के घर से लौट रहे भाई को ट्रक ने टक्कर मार दिया, ट्रक की टक्कर से भाई की मौत हो गई यह पूरा हादसा बांदा-टांडा हाईवे पर शंकरपुरवा पेट्रोप पंप के पास हुआ। सूचना पाकर युवक की बहन बिलखते हुए अस्पताल पहुंची वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
जाते समय विजय कुमार जैसे ही बांदा-टांडा हाईवे पर ललौली के शंकरपुरवा पंप के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक गिट्टी लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हेलमेट पहने होने के बावजूद विजय के सिर पर गंभीर चोट आई, स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। हालांकि विजय की रास्ते में मौत हो गई। पहचान होने के बाद सूचना देने पर उसकी बहन सुधा देवी रोती बिलखती अस्पताल पहुंची भाई का शव देखकर बदहवास हो गई। वहीं पुलिस ने गिट्टी से लदे ट्रक को पकड़ लिया है लेकिन चालक मौके सेेेे फरार हो गया हैै।