जालौन:- लॉकडाउन में जहां सभी लोग घरों में हैं वही ईद के अवसर पर समाजसेवी संस्था खिदमत ए खल्क फाउंडेशन के द्वारा गरीब परिवारों को ईद की जरूरी खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। इस समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष व पत्रकार मारूफ वारसी ने बताया कि हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक महापर्व ईद के अवसर पर मुस्लिम समाज के 140 परिवारों को ईद किट का वितरण किया गया। सेवइयां चीनी काजू बादाम किसमिस इलायची खोपरा एवं घी आदि के ईद गिफ्ट बनाकर वितरित किए गए उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी के लॉकडाउन के दौरान इस संस्था द्वारा जरूरतमंद
बेसहारा लोगों की मदद करते हुए खाद्य सामग्री वितरित की गई खिदमत ए खल्क फाउंडेशन के मेंबर व पत्रकार इरफान अंसारी ने बताया कि उक्त समाज सेवी संस्था द्वारा सभी धर्मों के जरूरतमंद लोगों में खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी तथा फाउंडेशन आगे आकर हर संभव मदद का प्रयास करेगा।
इरफान अंसारी मारूफ वारसी, नसीम बरकाती, अकरम अंसारी, युमुस खान, आमिर अंसारी, यासीन रजा मंसूरी, रेहान रजा ने अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस में हमें बहुत सावधानी बरतनी होगी। हमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। मास्क व सेनेटाइजर का नियमित तौर पर इस्तेमाल करना होगा। बेवजह घर से बाहर ना निकलें। घर पर रहें सुरक्षित रहें।
By Ajay Bajpai, Bureau Chief