कानपुर:- कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला प्रशासन रैपिड एक्शन फोर्स सयुक्त रूट मार्च किया गया जिसमें की कोतवाली से लेकर मूलगंज थाना ,नई सड़क रजबी रोड होते हुए बेगमगंज चौकी परेड किताब मार्केट होते हुए बड़े चौराहा उर्सला अस्पताल होते हुए परेड चौकी पहुंची फोर्स जिसमें की कोतवाली सीओ बृज नारायण सिंह इंस्पेक्टर सतीश कुमार साहू मूलगंज थाना इंस्पेक्टर अनंत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे ये फ्लैग मार्च इसलिए किया गया की कोरोना महामारी के चलते और कल ईद के चारों में ज्यादा भीड़ भाड़ न ना हो सके और शांति और सौहार्द के साथ ईद का त्यौहार हो सके।
और इस फ्लैग मार्च का संदेश यह रहा कि ईद के त्यौहार में और करोना महामारी को देखते हुए आप सभी घर पर रहे हैं और ईद की अजान घर से ही करें,और जो लोग बेवजह घर से बाहर निकलते हैं वह बाहर ना निकले क्योंकि कोरोना जैसी महामारी में हमारी पुलिस प्रशासन इसलिए मौजूद है कि आम जनता को कोई भी परेशानी या दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। और ना ही कोई लड़ाई झगड़ा हो।