रिपोर्ट तरुण कुमार ब्यूरो चीफ बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलन्दशहर
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि रात को 10 बजे के बाद तेज आवाज में डी जे बजने पर प्रतिबंध है लेकिन सरकार के आदेश की खूब उड़ाई जा रही है धज्जियां बुलंदशहर में काला आम रोड से भूड चौराहा रोड पर 11 बजे के बाद भी तेज आवाज में बजा डीजे जबकि उसी रोड पर शंतिदीप अस्पताल हार्ट स्पेशलिस्ट व अन्य अस्पताल भी हैं सब कुछ जानते हुए भी डीजे वाले खूब कानून का मजाक बनाए हुए हैं। जब िस्थल पर इंडिपेंडेंट इंडिया की टीम पहुंची तो मौके से टीम ने बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन द्वारा संपर्क किया और सारा वाकया बताया तो महोदय जी ने पुलिस भेजने की बात कही लेकिन वहां पुलिस पहुंची तो सही लेकिन डीजे बंद नहीं हुआ पुलिस पहुंचने के बाद भी आखिर क्यों नहीं हुई कार्यवाही?