रिपोर्ट प्रशांत बाजपेई संपादक इंडिपेंडेंट इंडिया मीडिया ग्रुप
प्रसाद वितरण के साथ मदरी में भगवत गीता का हुआ समापन
अमौली/फतेहपुर
जनपद की अमौली ब्लाक के अंतर्गत मदरी गांव में हो रही सप्त दिवसीय भागवत कथा का समापन हुआ गांव के युवाओं ने पंचायत भवन के समीप श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करवाया था जिसका आज भंडारे और प्रवचन के साथ समापन हुआ
आचार्य पंडित सौरभ तिवारी महाराज के मुखारबिंदुओ द्वारा कथा कार्यक्रम किया गया। वही कथा के समापन तक भक्तगणों के लिए प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सुरेश बाजपेयी, रेखा मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, अनुज सचान, सनी अवस्थी, प्रणव बाजपेई, शुभम अवस्थी, मोनू दीक्षित, सोहेल पटेल, चुन्नू सचान, बहादुर मिस्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।