संवाद सूत्र फतेहपुर इंडिपेंडेंट इंडिया
सर्व फार ह्यूमैनिटी ने लगाया रक्तदान शिविर, सात लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
नगर/फतेहपुर
जनपद के नगर क्षेत्र में संचालित सर्व फार ह्यूमैनिटी संगठन के द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें नगर के कई लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर अपनी सहमति जताई।
सर्व फार ह्यूमैनिटी संगठन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर नगर के श्याम नर्सिंग होम में लगाया गया। जिसमें कस्बे के कई लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर संगठन का सहयोग किया। रक्तदान शिविर के आयोजक व सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य गुरमीत सिंह ने बताया कि सर्व फार ह्यूमैनिटी संगठन नगर में हमेशा गरीबों की सेवा करता रहा है। साथ ही जिन लोगों को गंभीर बीमारी के दौरान रक्त की जरूरत पड़ी है तो संगठन के सदस्य सक्रिय रुप से आगे आए हैं और अपना रक्तदान करके जरूरतमंद की जान बचाई है। संगठन ने रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया जिससे कि अन्य लोग भी रक्तदान कर जरूरतमंदों को पहुंचा सकें। शिविर में राजेंद्र, शुभम सिंह चौहान, विनय कुमार, गोलू प्रजापति,अतुल कुमार व गणेश ने रक्तदान कर संगठन का पूर्ण सहयोग किया। आयोजित शिविर में अतीश पासवान, प्रसून, राहुल तिवारी, कुलजीत सिंह, देवांश, गुरमीत, प्रवीण प्रसून व चंद्रबालाजी उपस्थित रहे।