Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़, ताजा खबरें, Hindi Samachar Latest News in Hindi News, Hindi News Headlines, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़, ताजा खबरें, Hindi News, Breaking News, Political News, Sport News
धीरे धीरे समाज में लोगों का लेनदेन में यूपीआई एप्प और पीओएस मशीन के माध्यम से भुगतान करना लोकप्रिय हो रहा है । अभी तक सामान्य दुकानों में इनका प्रयोग हो रहा था, लेकिन अब शराब की दुकानों में भी कैशलेस की सुविधा शुरू हो गयी है । इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी पन्ना भगवान सिंह परिहार ने बताया कि प्रमुख सचिव वाणिज्यकर दीपाली रस्तोगी और आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र दुबे के निर्देश और पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में पन्ना जिले की समस्त देशी और विदेशी शराब की दुकानों पर डिजिटल भुगतान हेतु यूपीआई एप्प के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था की गई है । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश
पाण्डेय ने बताया कि डिजिटल भुगतान के माध्यम से जहाँ ग्राहकों को भुगतान में सुविधा होगी, वही शराब दुकानों की निगरानी में आसानी होगी । जैसे कुछ दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य में शराब बेचे जाने की शिकायत आती रहती है । लेकिन ग्राहक के पास अधिक भुगतान का कोई साक्ष्य नही होता था । लेकिन अब डिजिटल भुगतान के माध्यम से उसके पास साक्ष्य भी होगा । जिससे अधिक मूल्य की शिकायत पर लाइसेंसी के विरुद्ध कार्यवाई करने में आसानी होगी । अभी जिले की शराब दुकानों पर पहले की तरह कैश भुगतान की सुविधा भी चालू है, धीरे धीरे आगे डिजिटल भुगतान को और अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा ।