रिपोर्ट अतिशय कुमार स्टेट हेड उत्तर प्रदेश
खागा
ठंड से भरी सुबह में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
धाता ब्लाक के उकाथू गांव में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद रैली के दौरान बालक, बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
स्व. ठाकुर राधेश्याम सिंह जूनियर हाईस्कूल परिसर में युवा कल्याण विभाग ने प्रतियोगिता का आयोजन किया।
ब्लाक स्तरीय खेलकूद रैली का शुभारंभ पूर्व प्रधानाध्यापक धाता रामविशाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 100 मीटर दौड़ से शुरू हुई प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मिलंद कुमार प्रथम रहे।
जबकि बालिका वर्ग में कामनी सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में मिलंद कुमार प्रथम रहे। बालिका वर्ग में शिखा द्विवेदी ने पहला स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर बालक वर्ग में अमन सिंह, बालिका वर्ग में उर्मिला पांडेय प्रथम रहे। 800 मीटर दौड़ में मोहन सिंह प्रथम, हरीशंकर सिंह द्वितीय तथा रतीभान सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
1500 मीटर दौड़ में धर्मेंद्र सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। मोहन सिंह व हरीशंकर सिंह दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में रतीभान सिंह ने पहला स्थान हासिल किया।
मो. इरफान को दूसरा व ओमशंकर को तीसरा स्थान हासिल हुआ। डिस्कश थ्रो में धर्मेंद्र सिंह को पहला स्थान प्राप्त हुआ। लंबी कूद में मिलन ने पहला व अभय प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर रहे।
बालीवॉल प्रतियोगिता में उकाथू की टीम प्रथम स्थान पर रही। किशनदासपुर चिरई की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
ब्लाक कमांडर व प्रतियोगिता प्रभारी नरेंद्र सिंह के अलावा विभागीय कर्मचारी रहे। पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।