एक वर्ष से फरार अपहरण दुष्कर्म के आरोपी को मड़ला थाना प्रभारी जे एम सिंह ने किया गिरफ्तार
बलात्कार का ₹10000 का इनामी बदमाश मड़ला पुलिस के हत्थे लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि थाना मड़ला के अपराध क्र. 48/2020 मे अपहरण एवं बलत्कार व अनूसूचित जाति/जनजाति अधि0 2012 के तहत पंजीबध्द अपराध का आरोपी घटना दिनांक से फरार था । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के द्वारा 10000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मड़ला जे एम सिहं द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे । दिनांक 28 जनवरी 2021 को सायबर सेल व मुखबिर सूचना के आधार पर छतरपुर जिले के नौगांव तरफ दिखे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी0के0एस0 परिहार पन्ना के मार्गदर्शन एंव अनु0अधि0 पुलिस अजयगढ बलराम सिहं परिहार के नेतृत्व मे टीम बनाकर नौगांव जिला छतरपुर से आरोपी को पकड़कर लाया गया जिसे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी की कार्यवाही मे उनिरीक्षक जगमोहन सिहं थाना प्रभारी मड़ला, सहायक उपनिरीक्षक जे आर तिवारी, आऱक्षक इन्दर सिहं , गोविन्द सिहं , पुष्पेन्द्र मौर्य महिला अरक्षक संगीता निरंजन, सायबर सेल आऱक्षक नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।