फतेहपुर
कुलखेड़ा के शिक्षक उमेश कुमार के नेतृत्व में रैली का स्वरूप बड़ा ही लुभावना था जहां बच्चों और युवाओं ने रैली में बैनर, व तख्तियों व पंपलेट के साथ लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। तो मिनी लाउडस्पीकर के साथ लगे नारों” बेटी को मत समझो भार। बेटी से जीवन उद्धार।” बेटा बेटी एक समान ,सबको शिक्षा सबको ज्ञान ।”बेटी पढ़े यह रखना ध्यान। बेटी बनेगी देश का मान।” “यही अलख जगाओ ।बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ।” छोड़ सखी सारे गृह काज।मतदान करेंगे पहले आज”लोकतंत्र का पर्व महान।मत शक्ति का रखना ध्यान।सजग,जागरुक,सुरक्षित मतदाता। होता मुल्क का भाग्य विधाता।”से गांव की गलियां गूंज उठी तो ग्राम प्रधान सुशील कुमार के साथ गांव के जागरूक लोग भी साथ हो लिए।रैली गांव की प्रत्येक गली ,मोहल्ले से गुजर कर विद्यालय के मैदान में समाप्त हुई ।जहां उपस्थित समुदाय को सम्बोधित करते हुए उमेश त्रिवेदी ने सभी को मतदाता दिवस में शपथ भी दिलाकर लोगों को जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।रैली में सरोज सोनकर,दीपा वर्मा,लोकेन्द्रनाथ, राजेश कुमार के साथ ग्रामीण युवा व बच्चे उपस्थित रहे। तो अमौली में कम्पोजिट स्कूल अमौली की शिक्षिका शुभा देवी के नेतृत्व में मिशन शक्ति के तहत बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जो बच्चियों के जुड़ने से रैली में तब्दील हो गया जिसकी सहायता से बेटियों की संरक्षा हेतु आमजनमानस को जागरूक किया गया।शिक्षकों ने ग्रामीणो व बच्चों को मास्क व बिस्किट का वितरण भी किया।इसके पहले शिक्षिका ने सभी को सजग मतदाता बन मतदान हेतु जागरूक किया और सभी को मतदाता शपथ दिलाई।कार्यक्रम में संकुल प्रभारी श्रीकांत वर्मा ,प्रतिमा, वंदना,सहित समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।