गांधी जयंती पर बांटी गई कोविड-19 प्रिवेंशन किट।
गांधी जयंती के अवसर पर सीनियर आईपीएस अधिकारी व मध्य प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजाबाबू सिंह की प्रेरणा से “कोविड-19 प्रिवेंशन किट” वितरित की गई| जिसमे तथागत चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली विशेष सहयोगी रहा.
कार्यक्रम का आयोजन तिन्दवारी रोड स्थित कुरसेजाधाम मे किया गया| वहां के महंत श्री परमेश्वर दास जी महाराज की अगुवाई मे दवा वितरण कार्यक्रम हुआ| तकरीबन 500 से भी अधिक लोगों को किट बांटी गई| किट में जिंकोविट और लिम्सी जैसी अति महत्वपूर्ण दवाओं को रखा गया.इससे लोगों के शरीर में विटामिंस और मिनरल्स की कमी दूर करने में मदद मिलेगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी जिससे करोना-संक्रमण का खतरा कम होगा.मुंबई से अखिलेश सिंह सब -इंस्पेक्टर सी आई एस एफ ने सुभेक्षा व्यक्त की है और बताया कि लोगों की मदद करना अब एडीजी सर का स्वभाव बन चुका है.कार्यक्रम के दौरान कमलेश तिवारी,राजेन्द्र सिंह चौहान, जयराम सिंह,राजेश सिंह, शिव भवन सिंह,रामेन्द्र सिंह,ललक सिंह, शान्तिभूषण सिंह ,जितेन्द्र सिंह परमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे|