ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया गोरखपुर
गोरखपुर
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर धराधाम इंटरनेशनल के चेयरपर्सन डॉ सौरभ पाण्डेय द्वारा धराधाम इंटरनेशनल भस्मा के आर ओ ऑफिस पर झंडारोहण किया गया।एवम सभी देशवासियों को शुभकामनाएं व्यक्त की गई।इसी क्रम में डॉ सौरभ पाण्डेय द्वारा कमला आई टी आई सीयर में भी झंडारोहण कर झंडे को सलामी दी गयी।
इस अवसर पर कमला आई टी आई के प्रबंधक संदीप सिंह,उमेश तिवारी,
धराधाम इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसीपल महेष ओझा, धराधाम के सचिव गौतम पाण्डेय ,नीरज बाबा,गुरु पाण्डेय,साधूशरण यादव,आदि गणमान्य उपस्थित थे।