सम्पत्ति के लालच में पुत्र और पुत्रवधू ने लाठी डंडों से मार मारकर उतारा मौत के घाट…
फतेहपुर जनपद के टेकरी गांव में गुरुवार की रात सत्यम तिवारी नाम के एक युवक और उसकी पत्नी रेखा ने संपति के लालच में अपने पिता प्रेम नारायण तिवारी को मौत के घाट उतार दिया । चोंट ज्यादा गहरी होने के कारण अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही प्रेम नारायण की मृत्यु हो गई ।
प्रेम नारायण के दूसरे पुत्र शुभम तिवारी ने अपने भाई सत्यम वा उसकी पत्नी रेखा के खिलाफ मारपीट और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।