पुत्र का छलका दर्द, करन ने पिता को लिखा पत्र(Karan Singh Parihar)
प्रयागराज
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लोकप्रिय पूर्व अध्यक्ष करन सिंह परिहार ने माता पिता को पत्र लिखकर के अवगत करवाया है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की हठधर्मिता के चलते मैं परीक्षा देने को तैयार हूं लेकिन अगर इस परिस्थिति में मैं संक्रमित होता हूं या मेरी मृत्यु होती है इसके लिए पूरी जिम्मेवारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की होगी , यह वक्त लोगों के जीवन को सुरक्षित करने का है तब मानव संसाधन विकास मंत्रालय परीक्षा करवाने की तैयारी किया है यह उनकी अपंग मानसिकता का प्रतीक है ।