जहरीला कीड़ा काटने से अधेड़ महिला की मौत
फतेहपुर
थाना चांदपुर क्षेत्र के गाँव कुम्हारन पुर में खेत में पानी लगाते समय जहरीला कीड़ा काटने से अधेड़ महिला की मौत मचा कोहराम
गाँव के रामप्रसाद प्रजापति अपनी पत्नी शिलावती के साथ सुबह प्राइवेट नलकूप द्बारा धान लगाने हेतु अपने खेत में पानी लगाए हुए थे तभी महिला नाली में रिसाव बंद कर रहीं थी कि पैर में जहरीला कीड़ा काट लेने से तबियत बिगड़ी तो परिजन अमौलीchc में भर्ती कराया डाक्टर के रेफर करने के बाद कानपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई शव गाँव आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया
महिला के दो पुत्र एक पुत्री है बीरेंद्र सव्रेश,अर्चना है।
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया सूत्र