चौकी इंचार्ज की गुंडागर्दी पर क्षेत्राधिकारी ने क्यों नहीं उठाए जांच के कदम
अमौली
फतेहपुर जनपद के थाना जाफरगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी देवरी बुजुर्ग का मामला विगत छह जुलाई से तूल पकड़ रहा है चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी ने ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि के ऊपर दबंगई दिखाते हुए थप्पड़ मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जोर-शोर से वायरल हुआ जहां ग्राम डीघरूवा के मजरे रुसिया गांव का मामला चौकी पहुंचा था गांव के ग्राम समाज की जमीन के बगल में खरंजा के बीचो-बीच गांव के ही दबंग रामकुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद ने शौचालय बना रखा था सभी गांव वासी अपने ग्राम प्रधान संजय उमराव को लेकर देवरी चौकी पहुंचे जहां चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी का रुतबा अलग ही था बिना वर्दी के नजर आए चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी को ग्राम प्रधान समस्या बता ही पाते उससे पहले ही चौकी इंचार्ज ने पत्रकारों की मौजूदगी में ग्राम प्रधान के थप्पड़ लगा दिया और ग्राम प्रधान की दो मिनट में औकात दिखाने की बात कही। जिसका वीडियो पत्रकारों ने स्वयं बनाया और कई चैनलों में भी चलाया एवम् सोशल
मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ इस मामले को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने संज्ञान में लेते हुए सात जुलाई को पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी को जांच के आदेश दिए थे परंतु आज तक कोई जांच नहीं की गई आखिर प्रशासन इतना ढीला क्यों है अभी तक क्षेत्राधिकारी के द्वारा जांच क्यों नहीं की गई क्या प्रशासन ऐसे दबंग पुलिस वालों का साथ दे रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि एक जनप्रतिनिधि को थप्पड़ मारकर चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी ने अपना रुतबा दिखाया है परंतु समाज की सेवा करने वाले जन प्रतिनिधि के हृदय में क्या गुजरती है शायद यह बात प्रशासन नहीं समझता। ग्रामीणों ने ऐसे भ्रष्ट चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी को हटाने की मांग की थी परंतु प्रशासन इस पर भी अभी तक नजरे चुरा रहा है जांच के आदेश मिलने के पांचवे दिन होने के बाद भी पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी ने जांच के कदम नहीं उठाए आखिर क्यों?