फीस जमा ना कर पाने के कारण बच्चे को ऑनलाइन पढ़ाई से किया गया वंचित
अयोध्या
लॉकडाउन में फीस जमा ना कर पाने के कारण बच्चे को ऑनलाइन पढ़ाई से किया गया वंचित। शहर में कई बड़े स्कूल है जो बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बंद करवा कर उनके अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं , ऐसा ही एक मामला जिंगलबेल स्कूल का है, साहबगंज के रहने वाले एक जयसवाल परिवार का है जिनके बच्चे की फीस न जमा के कारण ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई व वह स्कूल से मैसेज व कॉल आ रही है कि फीस नहीं जमा करेंगे तो नाम भी काट दिया जाएगा। यही हाल अन्य कई बड़े स्कूलों के भी हैं जिन्होंने फीस न जमा करने पर ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई वह फोन करके फीस जमा करने का बना रहे दबाव। अब इन हालातों में अभिभावक करें तो करें किस से फरियाद।
कोरोना महामारी के दौरान स्कूल वाले से 3 महीने की फीस भी माफ नही कर पा रहे जबकि हर साल फीस वसूलने के साथ ही कॉपी किताब जूता मोजा हर चीज में कमीशन खाते रहते है।इतना ही नही छोटे बड़े कार्यक्रम के नाम पर भी धन उगाही करते रहते हैं। आखिर में क्या वजह है कि शिक्षा विभाग व शासन प्रशासन इन स्कूलों पर कार्रवाई करने से घबराता है, आखिर में क्या वजह है कि योगी सरकार इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं व चुप्पी साधे हुए हैं। जहां एक तरफ योगी सरकार गरीबों व मजदूरों को राशन वितरण करा रहे हैं हर तरह से मदद पहुंचा रहे हैं रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं तो क्या योगी सरकार का ध्यान उन अभिभावकों पर नहीं जा रहा है जो इस समय वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं।