धर्म नगरी में लगी गुरु पूर्णिमा मेला पर रोक
चित्रकूट-
सोमवती अमावस्या मेला पर भी रोक रहेगी, सतना जिला प्रशासन ने रोक लगाई, आश्रमों के संत महंतों होटलों के मालिकों के साथ की बैठक, पर्यटक श्रद्धालुओं को मना किया जाए, घर में ही रहकर करें पूजा अर्चना चित्रकूट में भीड़ ना होने देने के निर्देश, सावन मास में नहीं हो कोई बड़े धार्मिक आयोजन , आश्रम में रहकर ही करें पूजा अर्चना सोशल डिस्टेंसिंग का किया जाए पालन, प्रमुख मठ मंदिरों के महंत एवं उनके प्रतिनिधि रहे शामिल, एसडीएम हेम करण धुर्वे , नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, CMO नगर पंचायत रमाकांत शुक्ला, एसआई भूपेंद्र सिंह राजपूत की मौजूदगी में बैठक हुई।