भ्रस्ट व दबंग प्रधान के चलते गांव में के लोगो का जीना हुआ मुश्किल
फ़तेहपुर :- भ्रस्ट व दबंग प्रधान के चलते गांव में के लोगो का जीना हुआ मुश्किल
गांव के दलदल भरे रास्तो से चलना हुआ मुश्किल
प्रधान ने किया गाँव समाज की जमीन पर अवैध कब्जा खड़ंजे की ईंट से करवा रहा अपने घर का निर्माण
दबंग अरविंद सिंह प्रधान के चलते गाँव मे कोई आवाज उठाने को नही है तैयार
बीते पांच सालों में नही दिखा प्रधान का विकास जमीनी स्तर पर गाँव के विकास की लीपापोती सिर्फ कागजों में
मामला अमौली ब्लॉक के सिकन्दरपुर गांव का
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया सूत्र