सीएम योगी बुंदेलख़ंड से कल करेंगे बेहद महात्वाकांक्षी हर घर, नल का जल योजना का शुभांरभ
उत्तर प्रदेश
जल जीवन मिशन की बड़ी पेयजल योजना का शुभारंभ करने खुद बुंदेलखंड जाएंगे सीएम योगी
पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी ने उठाया हर घर तक नल से जल पहुंचाने का बीड़ा
बुंदेलखंड, विंध्याचल, इंसेलाइटिस प्रभावित क्षेत्रों और आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना की होगी शुरूआत
पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए 2185 करोड़ की परियोजना की होगी शुरूआत, महोबा, ललितपुर और झांसी की 14 लाख की आबादी तक पहुंचेगा नल का जल
कुल 10 हजार 131 करोड़ की है परियोजना
पीएम मोदी की अगुवाई में सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश – नहीं रहे बुंदेलखंड का कोई घर प्यासा, हर घर पहुंचाएं जल का नल
सर्फेस वाटर और अंडरग्राउंट वाटर के माध्यम से घर घर तक पहुंचाया जाएगा पेयजल
पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्याचल में अगले 2 साल के भीतर हर घर तक पहुंचेगा पीने का पानी
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया सूत्र