घर से घूमने गए व्यक्ति का कुएं में मिला शव
फतेहपुर –
फतेहपुर जिले के थाना चांदपुर के अन्तर्गत ग्राम मकनदीपुर में गांव के बाहर कुएं में घर से बाहर घूमने गए व्यक्ति का शव मिला है जिनका नाम जय करन s/o दयाराम निवासी नसेनिया बताया जा रहा है वह अपने बहन के घर मकनदीपुर में रहता था मृतक के भाई ने बताया की दो दिन पहले ये घर से बाहर घूमने जाने के लिए बता कर आए थे परन्तु कोई सूचना ना मिलने पर खोज बीन शुरू की दो इनका कोई पता ना चला और आज सुबह आठ बजे के करीब कुएं में बैटरी लगाकर देखा तो जयकरन का शव मिला वहीं मृतक जयकरन के परिजनों ने चांदपुर पुलिस को सूचित कर दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया सूत्र