नई दिल्ली: सदेसारा ग्रुप के 14,500 करोड़ से ज्यादा के बैंक घोटाले में ED, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के घर बयान दर्ज करने पहुंची। आरोप है कि संदेसारा ग्रुप के मालिक चेतन और नितिन संदेसारा अहमद पटेल के काफी करीबी हैं। ED ने इससे पहले अहमद पटेल के बेटे फैजल और दामाद इरफान सिद्दीकी से भी पूछताछ की थी।
ED ने इससे पहले भी अहमद पटेल को पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए कहा था, लेकिन COVID-19 और उम्र का हवाला देकर अहमद पटेल नहीं आए इसलिए, ED अब खुद उनके घर जाकर संदेसारा बैंक घोटाले मामले में बयान दर्ज कर रही है।
संदेसारा ग्रुप के खिलाफ सबसे पहले CBI ने अक्टूबर 2017 में मामला दर्ज किया था, जिसके बाद ED ने मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इनकम टैक्स ने भी संदेसारा ग्रुप पर छापेमारी की थी जहां से एक डायरी मिली थी जिसके आधार पर मामला दर्ज जांच शुरू की गई। उस डायरी में पैसों को किस पर खर्च किया गया और किस किस को रिश्वत दी गई, इसका पूरा ब्यौरा लिखा हुआ था।