फतेहपुर के चांदपुर ग्राम सभा में उड़ी स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां,बरसात ने खोली विकास की खोली पोल
फतेहपुर –
अमौली ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा चांदपुर में स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है
ग्राम चांदपुर में नालियों की नियमित सफाई न होने से ग्रामीणों का बुरा हाल है| समय पर नालियों की सफाई न होने से नालियाँ पूरी तरह जाम हो गयी है|
बताया जाता है की कई महीनो से नालियों की सफाई नही हुई है| जिससे नालियां चोक हो गयी है जिससे घरों का निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है गन्दगी होने के कारण ग्रामीणों को खुद नालियों की
सफाई करनी पड़ रही है नही आता सफाईकर्मी जिससे ग्रामसभा में रोड पर नालियों का गंदा पानी भरा रहता है| जिससे ग्रामीणों को गंदे पानी के जमाव से कई बिमारियों का खतरा की आशंका है | साथ में रोड पर गंदा पानी भरे होने से ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है | एक तरफ पूरा देश कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है | और सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा माना गया है | वहीँ दूसरी तरफ सफाईकर्मियों के न आने से ग्रामसभा का बुरा हाल है | आखिरकार अधिकारी इनपर कार्यावाही क्यों नही करते ग्रामसभा में गन्दगी के अम्बार की तस्वीर बयां कर रही है ग्राम के निवासी अरुणेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी को ट्वीट कर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिपेंडेंट इंडिया सूत्र