सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश
लखनऊ –
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक थाना, चिकित्सालय, राजस्व न्यायालय/तहसील, विकास खण्ड तथा जेल में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करने के निर्देश दिए
कोविड हेल्प डेस्क का प्रतिदिन प्रातः से सायं तक संचालन किया जाए
स्थापित की गईं कोविड हेल्प डेस्क की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने जनपदों में भेजे जाने वाले विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को जनपद में रहकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने में सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए
सर्विलांस कार्य को सुदृढ़ करने से मेडिकल टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी
स्क्रीनिंग के पश्चात मेडिकल टेस्टिंग के लिए आवश्यकतानुसार सैम्पल लिए जाए
ट्रेनिंग, सर्विलांस, मेडिकल टेस्टिंग तथा कोविड हेल्प डेस्क के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश
कोविड तथा नाॅन कोविड अस्पतालों में प्रोटोकाॅल
का पूर्ण पालन करते हुए उपचार किया जाए
लक्षणरहित संक्रमित लोगों को उपचार के लिए कोविड चिकित्सालय में भर्ती किया जाए
मास्क लगाने के लिए प्रवर्तन कार्यवाही में सघनता लाने के निर्देश, पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा मास्क के उपयोग के लिए लोगों को प्रेरित व जागरूक किया जाए
गौ-आश्रय स्थलों की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश, बरसात के मौसम में गौवंश के स्वास्थ्य के प्रति आवश्यक सावधानियां बरती जाएं
ब्यूरो रिपोर्ट