दिल्ली समाचार
दिल्ली में रह रहे मशहूर सिंगर व एक्टर की कामयाबी की दास्तान
दिल्ली के मशहूर सिंगर और एक्टर से मुलाकात की हिमांश सल्यान जो करीब 26 साल के हैं और दिल्ली में ही रहते हैं उन्होंने बताया कि मुझे बचपन से ही सिंगिंग और एक्टिंग का बहुत शौक था मेरी मामा पापा ने मुझे इसके लिए अत्यधिक समर्थन किया और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने बताया जब मैंने अपने कैरियर की शुरुआत किया सन 2017 में तब मेरा पहला गाना आया था गिफ्ट में मैं उस वक्त मैं कॉल सेंटर में जॉब करता था और तब तक मैं इंडस्ट्री में किसी को भी नहीं जानता था और फिर इसी बीच एक दिन मेरी मुलाकात हरियाणा के मसूद अख्तर विक्की काजला से हुई उन्होंने मुझे बहुत समर्थन किया फिर जा कर मैंने धीरे धीरे अपने आप को और आगे बढ़ाया और कई गाने और एल्बम्स रिलीज हुए है।
और आज करीब 3 साल बाद जा कर हमें थोड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पिछले साल मेरा एक गाना चला था
जाट सर चढ्या और अभी पिछले महीने मेरा गाना आया है 100 प्रतिशत जो की टिकटोक पे वायरल हो गया है। काफी लोग पसंद कर रहे है, उस गाने को और उन्होंने यह भी कहा कि जैसे जैसे मुझे सर ने समर्थन किया आज इस मुकाम तक लाने के लिए मैं आगे चलकर सभी को समर्थन करूंगा और आगे बढ़ने में उनकी मदद करूंगा।
सम्पदाक अंजली सिंह के साथ विनय प्रकाश मिश्रा की ख़ास रिपोर्ट कानपुर नगर उत्तर प्रदेश