मिहींपुरवा मोतीपुर तहसील अंतर्गत सुजौली ग्राम में बनी अस्थाई गौशाला की तरफ कोई अधिकारी कर्मचारी का ध्यान नहीं जा रहा है .
(3 दिन पहले मरी गाय को कोई अधिकारी कर्मचारी संज्ञान में नहीं ले रहे हैं)
सुजौली गौशाला में बीते दिन पहले एक गाय की मौत हो गई थी और एक गाय मरने की स्थिति में है लेकिन इसके जिम्मेदार व्यक्ति अक्षय तिवारी 2 महीनों से इस गौशाला की स्थिति देखने नहीं आ रहे हैं .
गौशाला में गाय को खाने के लिए सूखा भूसा ही दिया जाता है गौशाला में पानी की स्थिति बहुत ही खराब है महीनों से भरा पानी को पी पीकर गाय अपने प्राण त्यागने को मजबूर हैं सुजौली गौशाला में 42 गाय का पैसा आता है लेकिन मौके पर 21 गाय हैं जिसमें से 3 दिन पहले एक गाय मर चुकी है जिसको अभी तक हटाया नहीं गया है दूषित पानी पी पीकर व सूखा भूषा खाकर गाय अपने प्राण त्यागने पर मजबूर हैं।
आदर्श पांडेय बहराइच