थाना काकादेव के अंतर्गत शास्त्री नगर पुलिस चौकी मे हुई लूट की घटना
दिनदहाड़े पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर बेखौफ लुटेरों ने व्यापारी के साथ हजारों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे दिया लुटेरों ने खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डाली ,पीड़ित ने बताया की लगभग ₹96000 की लूट हुई है ।
4 लुटेरों ने घर में घुसकर की लूटपाट कि पीड़ित के गले की सोने की चैन तोड़कर साथ ही मारपीट करते हुए हुए फरार हो गए ।
पीड़ित का यह भी कहना है कि 2 महीने पहले उसका कुछ पैसों को लेकर के विवाद था जिस पर जिन लोगों से विवाद था उन्होंने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है जिनके नाम इस प्रकार हैं।
जीशान ,अख्तर हुसैन, बाबू खान, विशाल एवं अन्य
प्रथम दृष्टया यह लूट अभी पूरी तरह से लूट नहीं लगती हैं बाकी देखने वाली बात यह है कि पुलिस की कार्यवाही में क्या तथ्य सामने आते हैं
और अगर यह सत्यता लूट है तो पुलिस कब तक लुटेरों को पकड़ पाएगी।
संवाददाता -विनय मिश्रा