कानपुर ब्यूरो
थाना चकेरी के रामपुरम में मुख़बिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने आज रविवार को सेक्स रैकेट पकड़ा है। जिसमे में की पुलिस ने मौके से सात लोगो के साथ संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
साथ ही सूत्रों की माने तो सालो से श्याम नगर के कई अपार्टमेंटो में भी चल रहा है जिस्म फरोशी का काला धंधा।
अभी और भी नाम उजागर होने की संभावना है ।