कानपुर ब्यूरो
अभी तक पुलिस गुंडे और बदमाशों को आपने अपने रोब और दबंगई के चलते प्लाटों पर कब्जा करने की बात सुनी होगी लेकिन यहां पर मामला कुछ उल्टा ही है यहां पर लोगों को खुद इंसाफ देने वाले ही इंसाफ का गला घोटने की कोशिश कर रहे है .
![]() |
प्लॉट पर हो रहा अवैध निर्माण पुलिस कि मौजूदगी में |
ताजा मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोवा गार्डन के बगल का है जहां पर अपने ससुर द्वारा विरासत में मिली जमीन पर पीड़ित महिला पूनम सिंह गौर पत्नी स्व. अशोक कुमार सिंह गौर परिवार के साथ रह रही है .
यहां तक कि उस जमीन की लिखा पढ़ी भी महिला के नाम पर है लेकिन अगर पैसों के साथ ही प्रशासनिक ताकत भी किसी इंसान के पास आ जाए तो फिर क्या कहना अच्छे अच्छे इंसानों कि नियत डोल जाया करती है ठीक वहीं वाक्या यहां भी दोहरा दिया गया .
जी हां वही हुआ इस बेचारे गरीब परिवार के साथ छत्तीसगढ़ में सिटी जज के रूप में तैनात (दीप्ति सिंह गौर पुत्री आर एस गौर )ने अपने पद का गलत तरीके से उपयोग करते हुए पुलिस को कढ़पुटली कि तरह नचाया और चल दी प्लॉट पर कब्जा करने की पुलिसिया चाल ये भी नहीं देखा की सामने जो है वो सही है बस देखा यह की लाचार है क्या कर लेगी , विधवा है बच्चे को कैंसर है , सिर्फ बेटियां है .
![]() |
सामने बैठकर काम करवाते हुए चौकी इंचार्ज साहब |
और फिर क्या था शुरू हुआ पावर और पुलिसिया नंगा नाच बनने लगा अवैध प्लॉट , चौकी इंचार्ज थानेदार लगातार मनिटरिंग करने लगे कुर्सियां सज गई वर्दीधारी विराजमान हो गए लेकिन धन्य हो कानपुर कोर्ट के वकीलों का जिन्होंने महिला कि सुनी और काम को रुकवा दिया .
लेकिन अब यही सवाल उठता है कि जो काम हमारी पुलिस को करना चाहिए था वो वकीलों को क्यौ करना पड़ा किस आदेश पर और किसके आदेश पर पुलिस बल उस प्लॉट को बनवा रहा था .
क्यू आला अधिकारी ऐसे बिकाऊ और दब्बू पुलिस वालो पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं करते . क्योंकि इस समय
अगर महिला के साथ कोई भी अनहोनी या उसके परिवार के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार आपका ही पुलिस डिपार्टमेंट होगा साहब.
इन्हीं चंद पुलिसियो कि वजह से हम इस जात के बारे में कुछ भी अच्छा लिखने में हमेशा से संकोच करते है साहब .
खैर अब देखने वाली बात यह है कि इस मसले में पावर और पद कि जीत होती है या फिर सच्चाई कि
आला अधिकारियों से हमारा सवाल है कि क्या चौकी इंचार्ज और थानेदार साहब पर कोई भी कार्यवाही करने का कष्ट आप लोग करेगे ??
क्योंकि इन सब का जवाब आप को ही देना पड़ेगा .