नमस्कार आज हम आपको कानपुर के अस्पतालों में से बाबा नगर में बने उत्कर्ष हॉस्पिटल एवम मैटरनिटी होम के दर्शन घर बैठे करवाते है ।
तो बने रहिए हमारी इस खास रिपोर्ट के साथ
सबसे पहले अस्पतालों में जो बात होती है वो होती है फीस की जी हा मरीज को भर्ती करने के एवज में जो रुपए आपसे लिए जाते है उसे हम सरल भाषा में अस्पताल की फीस कहते है ।
दूसरी बात जो की होती है वो ये कि अस्पताल परिषदों में बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ पाया जाता है की कूड़ा कचरा डस्टबिन में ही डाले वगैरह वगैरह ताकि लोगो में थोड़ा बदलाव आए और सायाद कुछ ऐसा ना भी करे ।
अब आपको तीसरी बात बताते है ये नवम्बर का महीना चल रहा है डेंगू काफी तेज पकड़ चुका है मेडिकल रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव ही आ रही है और ये सब गंदगी कि वजह से ही हो रहा खैर हम तो नहीं सुधरेंगे लेकिन अस्पतालों को तो सुधरना पड़ेगा ।
![]() |
दूसरी तरफ के दरवाजे का मनमोहक दृश्य |
या तो मार्टिन लगाइए या फिर मच्छरदानियां ऐसा कहना है बड़े डॉक्टरों का और सफाई अलग से करनी होगी ।
![]() |
दूसरी तरफ के दरवाजे के सामने का हाल |
अब हम आपको इस अस्पताल की जिसकी सुरुवात से बात कर रहे थे उत्कर्ष हॉस्पिटल जी हां कि कुछ मनमोहित कर देने वाली फोटोस पेश कर रहे है .
आशा एवम पूर्ण विश्वास है कि आपको कुछ तो समझ में जरूर आएगी ।
![]() |
मसला तो मसाले का है पर क्या पड़ी है सफाई रखने कि इन्हे भी तो पीक मारनी होती होगी |
![]() |
अस्पताल के पोर्च यानी की बरामदे। का ये हाल है ।। |
![]() |
डॉक्टरों द्वारा खुले में फेके गए प्रयोग में लाए जा चुके इंजेक्शन |
एक तरफ जहां सफाई को लेकर सरकारी योजनाएं चरम पे है वहीं समझ में नहीं आता अधिकारियो को ऐसे अस्पताल दिखाई क्यू नही देते जो गंदगी का पर्याय बने हुए है , कही ना कही कुछ तो गलत है ।
खैर कोई बात नहीं हमारी बेबाक रिपोर्टिंग आपकी सेवा में हाजिर है ।।