मयंक पाल लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट बेस्ट खिलाडी
कानपुर। सुदीप ग्लोबल एकडेमी इटावा मे आयोजित सीबीएस ई क्लस्टर फोर खो-खो चैंपियनशिप में अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में श्रीराम एजुकेशन सेन्टर पनकी बना उप विजेता बना।प्रतियोगिता में कुल 46 टीमो ने प्रतिभाग किया।
जिसका फाइनल मुकाबला सुदिति ग्लोबल अकादमी और श्रीराम एजुकेशन सेन्टर पनकी के बीच हुआ जिसमें श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।स्कूल के छात्र मयंक पाल ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट बेस्ट रनर का पुरस्कार प्राप्त किया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार पांडेय ने सभी खिलाड़ियों टीम के कोच को बधाई दी।इस मौके पर खेल शिक्षक विपिन सोनकर,तृप्ति यादव,रईस अहमद आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट अभिषेक चौधरी