प्राथमिक स्तर पर प्रथम विजेता खिलाडी
50 दौड़ मी.युवराज,काजल,100 मी.मोनू,गोल्डी,200मी.राहुल रजनी हाई जम्प में अमन, ज्योति,
उच्च प्राथमिक स्तर पर में प्रथम खिलाड़ी
100मी.दौड़ में आर्यन,रूबी200मी. करन,रंजना,400मी.अमन,काजल लम्बी कूद में अमन और रूबी,गोला फेक में अमन और काजल प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया।विजेताओं को संकुल प्रभारी गजेंद्र सिंह ने प्रतीक चिन्ह व मेडल देकर बच्चों को सम्मानित किया।इस मौके पर सुमन मिश्रा,रुचि शुक्ला,सीमा कुमारी,राजेश पाल,रचना,माधुरी, प्रीतम आदि शिक्षक माजूद रहे।