डांस कानपुर डांस हुनर में सीजन 3 प्रतियोगिता का फ्री फिनाले दिनांक 13/10/19दिन रविवार समय प्रातः11बजे से लेकर शाम 6 बजे गोविंद नगर ब्रिज के पास फजलगंज एस बी कैशल में कार्यक्रम हुआ।।
रजत श्री फाउंडेशन प्रतिभाओ का फ्री फिनाले कर रही है डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन 3 में प्रतिभागियो ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा और साथ ही साथ नया जोश व नई उमंग बच्चों ने दिखाकर फ्री फिनाले में फ्री फिनाले में सभी 5 ऑडिशन से चुने हुए 388 प्रतिभाओ ने हिस्सा भी लिया ।
जिसमे से सोलो जूनियर 50 सोलो सीनियर45 ड्यूट डांस प्रतिभागि15व 15 ग्रुप डांस एकत्रित किये गए
इस प्रकार 125 प्रतिभागियों को सेमीफाइनल के लिए चयनित किया गया जो कि होटल ग्राण्ड गीत फूलबाग माल रोड में किया जाएगा .