लेकिन कई ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान बनाने में भ्रष्टाचार हुआ है, वहीं ऐसी ही अमौली ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जजमुइया में एंटी करप्शन एसडीसी की नजर पड़ी, जहां पर करीब 13 लाख रूपए की लागत से तैयार हुए खेल के मैदान में भ्रष्टाचार हुआ,
खेल के मैदान को बने 2 वर्ष भी नहीं बीते मैदान के चारों ओर बाउंड्री की दीवार में जगह-जगह दरारें पड़ गई है, मैदान को बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया, लगभग 2 साल बीत जाने के बाद भी बच्चों के खेलने के लिए खेल सामग्री उपकरण, झूले,
बैठने के लिए सीटें व मैदान के चारों ओर हरे वृक्ष भी नहीं लग पाए, साफ सफाई के नाम पर खेल के मैदान में गंदगी का अंबार लगा है, ऐसे में खेल के मैदानों का सदुपयोग नहीं हो पा रहा, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इसका लाभ नहीं ले पा रहे,
ग्रामीणों ने बताया कि मैदान में साफ-सफाई रख रखाव हरे पेड़ पौधे जैसे विकास कार्यों के नाम पर धनराशि भी ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा डकार ली गई, वही एंटी करप्श एसडीसी के महानिदेशक अमन दीप सचान ने बताया कि उनके द्वारा जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है,
जल्द ही खेल के मैदान की जांच करवाई जाएगी और भ्रष्टाचार का खुलासा किया जाएगा, उन्होंने बताया कि अमौली, रनूपुर आदि
अमौली ब्लाक की ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान बना है, जिसमे अभी तक कोई सुविधाएं नहीं है, उनका भी पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है और जल्द ही उनका मामला भी उठाया जाएगा