Jalaun : उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के उरई में कोहरे का कहर देखने को मिला, जहां जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई ,जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक युवकों की पहचान कुआं खेड़ा निवासी भूरे पाल (50) पुत्र राम नारायण, प्रताप सिंह (55) पुत्र स्वर्गीय कृपाल सिंह और लोकेंद्र कुशवाहा(26) पुत्र कमलेश मिस्त्री के रूप में की गई है।