Hapur: हापुड़ के मोदीनगर के आनंद विहार से हत्या की एक खौफनाक घटना सामने आई है ,
जहां आनंद विहार निवासी विकास शर्मा ने गूगल और यूट्यूब से हत्या के तरीके देखकर पत्नी की जान लेने की साजिश रची और अपनी प्रेमिका अमीषा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
आरोपी ने यूट्यूब से हत्या करने की तरकीब सीखी और फिर मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए पुलिस को बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के लिए पत्नी की हत्या कर दी। जब पुलिस ने आरोपी विकास की कॉल डिटेल निकलवाई तो सच्चाई खुलकर सामने आई ।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या की साजिश का खुलासा किया? पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी प्रेमिका अमीषा की तलाश की जा रही है।