Fatehpur: फतेहपुर जनपद के राधा नगर थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव में पानी की निकासी को लेकर बीती रात तीन भाइयों के बीच जमकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, आपको बता दें पानी निकासी के मामूली विवाद को लेकर मनोज कुमार निवासी दलीपुर के भाई ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां सवेरे मनोज कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजकिशोर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संदीप लोधी लवलेश समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ,और गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।