फतेहपुर: जनपद के अमौली ब्लॉक के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में स्थानीय प्रतिनिधियों व ब्लॉक अधिकारियों के संरक्षण से भ्रष्टाचार चरम पर है, पूर्व में एंटी करप्शन एसडीसी ने ग्राम पंचायत सरहन खुर्द में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा किया था, लेकिन खंड विकास अधिकारी,
अमौली की मिलीभगत से मामले को रफा-दफा कर दिया गया था, एंटी करप्शन एसडीसी मामले को फिर से उजागर करेगा, वही एंटी करप्शन एसडीसी के सचिव सुमित कुमार ने बताया कि अमौली ब्लाक के अंतर्गत आने वाली सरहन खुर्द, सरहन बुजुर्ग, बुंढवा, अमौली, बंथरा, भरसा, मदरी सहित 12 ग्राम पंचायतों के वर्तमान व पूर्व प्रधानों के द्वारा किए गए कार्यों का डाटा तैयार किया जा रहा है,
एंटी करप्शन एसडीसी के पदाधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं, जल्द ही समस्त ग्राम पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ दो से तीन दिन के अंदर किया जाएगा, जिसकी सूचना जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को देकर उच्च अधिकारियों से जांच करवा कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग जाएगी, यदि प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं की जाएगी तो एंटी करप्शन एसडीसी जिला मुख्यालय का घेराव कर जमीनी संघर्ष के लिए बाध्य होगा।