G-20 के विभिन्न आयोजन ग्रेटर नोएडा वाराणसी आगरा और लखनऊ में होने हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजनों को लेकर अधिकारियों संग बैठक की और इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री जी ने आयोजनों की तैयारियों पर चर्चा करते हुए अफसरों को निर्देश दिए।
बुधवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2023 में भारत की अध्यक्षता में होने वाले G-20 सम्मेलनो के सफल आयोजनों को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व में भारत को विश्व के शक्तिशाली राष्ट्रों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ है, यह वैश्विक समारोह प्रदेश के लिए बहुत सी संभावनाएं लेकर आएगा ।
यह कार्यक्रम ‘ब्रांड यूपी’ को दुनिया से परिचित कराने का सबसे बड़ा मंच है, हम सबको इस वैश्विक समारोह का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए।