देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की धरती में पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन विभाग के पद पर इन दिनों तैनात तीर्थराज प्रयागराज एवं लखनऊ ज़ोन के बहुचर्चित तत्कालीन एडीजी रहे,कानून को सर्वोपरि मानते हुए उसके अनरूप पूरी ईमानदार,निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से जनता की सेवा करने वाले वर्ष 1990 के सीनियर आईपीएस अफसर एस.एन साबत का जन्मदिन समाजसेवियों और व्यापारियों ने बहुत ही धूमधाम से मनाया।
कानपुर देहात एवं कानपुर महानगर के प्रमुख युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री व जीतेंद्र वर्मा ने अपनी टीम के साथ राजधानी लखनऊ के शक्तिभवन स्थित कार्यालय में पहुचकर जनलोप्रिय पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन एस.एन.साबत(आईपीएस) को भारी भड़कम बुके देकर एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा पगड़ी पहनाकर जन्मदिन के शुभ अवसर पर सम्मानित कर ईश्वर से लम्बी उम्र और निरोग्य शरीर बनाये रखनी सभी ने कामना की।
वही इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन श्री.साबत जी शुभकामनाएं देने पहुचकर प्रमुख युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री, जीतेंद्र वर्मा व उनकी टीम के साथ केक काटकर एक-दूसरे का मुह मीठा करवाकर सभी का ह्दय से आभार प्रकट किया।वही प्रमुख युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री ने पत्रकारों को बताया कि सौम्य ह्दय के नेकदिल इंसान पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबत तीर्थराज प्रयागराज की पवित्र धरती में एडीजी ज़ोन के पद पर तैनाती रहने के दौरान देश और दुनिया में आस्था का प्रमुख केंद्र कहे जाने वाले महाकुंभ मेले तथा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व लखनऊ ज़ोन में तैनाती के समय अयोध्या जैसे दुनिया के सबसे चर्चित मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बेहतर तरीके से कानून-व्यवस्था को सभी जनपदों बनाये रख
ा तथा खीरी जिले में किसान आंदोलन से जुड़ी घटना को बहुत ही सूझबूझ से लीड करके कानून का राज तथा लोगों के अंदर पुलिस का विश्वास कायम रखा।इसी लिए उनकी अच्छी कार्यशैली के चलते राष्ट्रपति पुलिस मैडल तथा संयुक्त राष्ट्र संघ पीस अवार्ड व देश और प्रदेश के वरिष्ठ जनों जनों के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्रप्त है।इसी लिए उनकी अच्छी पुलिसिंग को देखते हुए आज मेरी टीम द्वारा उनके जन्म दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया है।
कानपुर देहात एवं कानपुर महानगर के प्रमुख युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री व जीतेंद्र वर्मा ने अपनी टीम के साथ राजधानी लखनऊ के शक्तिभवन स्थित कार्यालय में पहुचकर जनलोप्रिय पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन एस.एन.साबत(आईपीएस) को भारी भड़कम बुके देकर एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा पगड़ी पहनाकर जन्मदिन के शुभ अवसर पर सम्मानित कर ईश्वर से लम्बी उम्र और निरोग्य शरीर बनाये रखनी सभी ने कामना की।
वही इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन श्री.साबत जी शुभकामनाएं देने पहुचकर प्रमुख युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री, जीतेंद्र वर्मा व उनकी टीम के साथ केक काटकर एक-दूसरे का मुह मीठा करवाकर सभी का ह्दय से आभार प्रकट किया।वही प्रमुख युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री ने पत्रकारों को बताया कि सौम्य ह्दय के नेकदिल इंसान पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबत तीर्थराज प्रयागराज की पवित्र धरती में एडीजी ज़ोन के पद पर तैनाती रहने के दौरान देश और दुनिया में आस्था का प्रमुख केंद्र कहे जाने वाले महाकुंभ मेले तथा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व लखनऊ ज़ोन में तैनाती के समय अयोध्या जैसे दुनिया के सबसे चर्चित मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बेहतर तरीके से कानून-व्यवस्था को सभी जनपदों बनाये रख
ा तथा खीरी जिले में किसान आंदोलन से जुड़ी घटना को बहुत ही सूझबूझ से लीड करके कानून का राज तथा लोगों के अंदर पुलिस का विश्वास कायम रखा।इसी लिए उनकी अच्छी कार्यशैली के चलते राष्ट्रपति पुलिस मैडल तथा संयुक्त राष्ट्र संघ पीस अवार्ड व देश और प्रदेश के वरिष्ठ जनों जनों के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्रप्त है।इसी लिए उनकी अच्छी पुलिसिंग को देखते हुए आज मेरी टीम द्वारा उनके जन्म दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया है।