Amauli/ Fatehpur: निपुण भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष 2026-27 तक विद्यालयों को निपुण विद्यालय के रूप में स्थापित करना है।इसके अंतर्गत प्रत्येक माह मासिक शिक्षक संकुल आयोजित की जाती है।माह दिसम्बर की न्यायपंचायत करनपुर की मासिक शिक्षक संकुल बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ल की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय टरुवापुर में सम्पन्न हुई।इस बैठक में प्राथमिक विद्यालय टरुवापुर के प्रधानाध्यक मुकेश कुमार यादव के सहयोग से विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय को शिक्षण अधिगम सामग्री(प्रिंट रिच सामग्री)से सजाया गया था।जो अत्यंत आकर्षक और अनुकरणीय था।बैठक में एआरपी आलोक द्विवेदी व विजय द्विवेदी द्वारा विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं यथा पुस्तकालय,22 सप्ताह कार्ययोजना,कार्यपुस्तिकाओं पर कार्य,निपुण लक्ष्य एप के प्रयोग से आकलन,दीक्षा एप का प्रयोग आदि पर विस्तृत चर्चा व सुझाव दिए गए।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों को निर्धारित अवधि में निपुण बनाने हेतु निर्देशित किया गया।नोडल शिक्षक संकुल पवन अग्निहोत्री द्वारा सभी शिक्षकों के प्रश्नों का समाधान किया गया।
बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ देवमई के मंत्री योगेंद्र चौहान,शिक्षक संकुल सदस्य अवधेश वर्मा,शरद ,पंकज सहित नवनीत मिश्रा,पवन उत्तम,सुचिता त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।