★ सरहन खुर्द गांव से चोर दिनदहाड़े उड़ा ले गए पांच बकरियां खेतों से लौटने पर परिजनों को चोरी का पता चला, आसपास तलाश करने के बाद भी नहीं मिलीं बकरियां
Fatehpur: जनपद के अमौली ब्लॉक के सरहन खुर्द गांव से बकरी चोरी का मामला सामने आया है जहां दिनदहाड़े चोर घरों से बकरियां उड़ा ले गए मिली जानकारी के अनुसार सरहन खुर्द गांव निवासी राजू पुत्र मुरली के यहां से दो और पूर्व प्रधान रामप्रकाश पुत्र मन्नीलाल के यहां से 3 बकरियों की चोरी हुई है । पीड़ितों से बात करने पर पता चला जब परिवार के सभी लोग खेतों में काम करने जा रहे थे तो बकरियां उनके घर के बाहर बंधी हुई थी, लेकिन जब वह घर वापस लौटे तो बकरियां वहां नहीं मिली, अन्य ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि कुछ लोग सफेद रंग की गाड़ी से आए थे और बकरियों को गाड़ी में भरकर चले गए। सरहन खुर्द गांव में चोरी की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गांव से चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकीं हैं, लगभग दो महीनें पहले पूर्व प्रधान रामप्रकाश के ट्यूबवेल से दिनदहाड़े मोटर की चोरी हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस ने अभी तक नहीं कर पाई है, जंगल और बीहड़ क्षेत्र होने के कारण लगातार ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। दिनदहाड़े चोर लुटेरे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, और चांदपुर पुलिस गहरी नींद में सो रही है, पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है, जिन क्षेत्रों में पुलिस को गश्त करना चाहिए वहां पर पुलिस प्रशासन हिलाहवाली कर रहा है।