वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने 65 वर्ष पुराने योजना आयोग को समाप्त करके इसके स्थान पर एक नए निकाय की स्थापना करने की घोषणा की, इसके अनुरूप 1 जनवरी 2015 को नीति आयोग की स्थापना योजना आयोग के उत्तराधिकारी के रूप में की गई।
NITI Aayog. National Institute for Transforming India
नीति आयोग केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सृजित एक निकाय है यह नहीं संवैधानिक और नहीं वैधानिक निकाय है बल्कि यह एक गैर संवैधानिक अथवा संविधान इधर निकाय है।
नीति आयोग भारत सरकार की नीति निर्माण का “शीर्ष प्रबुद्ध मंडल अथवा थिंकटैंक” है , यह भारत सरकार के लिए रणनीतिक एवं दीर्घकालीन नीतियों का प्रकल्प तैयार तैयार करता है और केंद्र एवं राज्यों को तकनीकी सलाह भी देता है।