One Day Topper DM Fatehpur: एक दिन की डीएम बनी मजदूर की टॉपर बेटी आंक्षा, सुनी जन समस्याएं

इंडिपेंडेंट न्यूज़ एजेंसी, फतेहपुर: प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु संचालित मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत सोमवार को मेधावी छात्रा आँक्षा विश्वकर्मा को एक दिन का संकेतात्मक जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह द्वारा एक दिन की डीएम बनी छात्रा आँक्षा विश्वकर्मा को पुष्पगुच्छ एवं शील्ड देकर ससम्मान जिलाधिकारी की कुर्सी में आसीन किया गया। इसके पश्चात सर्वप्रथम छात्रा आँक्षा ने जनता दर्शन में उपस्थित फरियादियों की शिकायतों को सुना तथा उनके त्वरित समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर रिपोर्ट तलब किया। इस दौरान छात्रा आँक्षा ने कहा कि उनका सपना है कि वह पढ़ लिखकर आईएएस अधिकारी बनकर जनता की सेवा करे।

इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में जिला महिला चिकित्सालय में ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ का आयोजन किया गया। जिसमें 17 नवजात बच्चियों का केक काट जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री मीणा द्वारा नवजात बच्चियों के प्रयोगार्थ बेबी किट, नवजात शिशु हेतु वस्त्र, बैग, माँ हेतु साड़ी, कम्बल, गद्देदार मच्छरदानी, खिलौने आदि वितरित किए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, सीडीओ पवन कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, जिला महिला चिकित्सालय अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी वन स्टाप सेन्टर से प्रभारी सेन्टर मैनेजर एवं केस वर्कर समेत जिला स्तरीय प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

संपादक के बारे में

Scroll to Top