Panna Update: थाना प्रभारी ने महिलाओं के साथ लगाई चौपाल

पन्ना: सुनवानी थाना प्रभारी की मौजूदगी में सुनवानी सिरसी पटना ग्राम में महिला दिवस को लेकर लगाई गई जन चौपाल महिलाओं को किया जागरूक, महिला दिवस के उपलक्ष में महिला दिवस सम्मान समारोह हेतु ग्राम सिरसी में जन चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गय

ा जिसमें ग्राम की करीब 50 महिलाएं व ग्राम पंचायात सरपंच गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए, जोन्होने चौपाल में महिलाओं से रूबरू होकर समस्याओं के बारे में पूछा गया एवं जागरूक किया गया तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया गया वाईसीसी पटना के बाद सुनवानी के विद्यालय में भी जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

तथा बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनवानी कार्यक्रम में स्कूल की उपस्थिति बालिकाओं एवं उपस्थित शिक्षक स्टाफ एवं महिला शिक्षक के स्टाफ को साइबर क्राइम से संबंधित एवं यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई

एवं बच्चों को फूड पैकेट का वितरण किया गया इस दौरान थाना प्रभारी श्री राम गोपाल द्विवेदी,आकर्षक अजेश बेदी आरक्षक संजय पटेल आरक्षक नीरज आरक्षक बृजेंद सिंह एवं समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा।
सहयोगी सतीश चौबे

संपादक के बारे में

Scroll to Top