
कानपुर नगर, 09 जुलाई 2025:
कानपुर नगर की यातायात व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित व सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए राकेट चौराहा पर नई यातायात चौकी का उद्घाटन किया गया। इस चौकी का लोकार्पण पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती अर्चना सिंह विशेष रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम में टीआई पूर्वी श्री समीर जावेद खान, टीआई लाइन श्री धर्मवीर सरोज, टीएसआई श्री श्याम सुंदर, श्री मुनेंद्र प्रताप सिंह, श्री संजीव पाल तथा थाना कैंट पुलिस बल के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।यह चौकी आने वाले समय में क्षेत्र में यातायात नियंत्रण, वाहन चालकों की निगरानी, तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी भूमिका निभाएगी।पुलिस विभाग की यह पहल नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक सार्थक प्रयास मानी जा रही है।
— निखिल प्रजापति
ब्यूरो चीफ़, कानपुर नगर
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क