
फतेहपुर: जिले में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। गली-मोहल्लों से लेकर परचून की दुकानों और भांग के ठेकों तक नशे का सामान आसानी से बेचा जा रहा है। खास बात यह है कि यह पूरा कारोबार बेखौफ होकर चल रहा है, जिससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं जिम्मेदार विभाग की मिलीभगत भी इसमें शामिल है।जानकारों के अनुसार, जिले में एसओजी से जुड़ा एक “कारखास” सिपाही इस पूरे अवैध नेटवर्क का संचालन कर रहा है। बताया जा रहा है कि उसी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों से गांजा व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री करवाकर मोटी रकम वसूली जाती है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध कारोबार में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। मिलीभगत के चलते नशा माफिया निडर होकर पूरे जनपद में जाल फैला चुके हैं।
जनता की मांग
जिले में चल रहे अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए।विभागीय मिलीभगत की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए सख्त प्रशासनिक कदम उठाए जाएं।
जनता का कहना है कि यदि शासन-प्रशासन ने समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की तो आने वाला समय जिले के लिए सामाजिक और नैतिक रूप से बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
रिपोर्ट
अनूप कुमार ब्लॉक रिपोर्टर अमौली