
फतेहपुर:फतेहपुर जनपद की बकेवर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुछ दिन पूर्व बिन्दकी-बकेवर सीमा पर रिंद नदी के किनारे मिले सिर कटे नरकंकाल की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस हत्या के पीछे अवैध संबंधों की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है।
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिनांक 9 जुलाई को रिंद नदी के किनारे एक अज्ञात सिर कटा नरकंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक की पहचान राहुल पटेल (32), निवासी कसियापुर थाना जाफरगंज के रूप में की गई।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी रामभवन (40) और उसकी पत्नी सरिता (38) ने मिलकर राहुल की हत्या की योजना बनाई थी। लगभग तीन वर्षों से सरिता और राहुल के बीच अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी जब रामभवन को हुई तो उसने पत्नी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
हत्या की पूरी साजिश और क्रूरता का खुलासा
2 जुलाई की रात सरिता ने राहुल को अपने घर बुलाया, जहां पहले से घात लगाए रामभवन ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को मोटरसाइकिल से रिंद नदी के किनारे पहुंचाया, पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया और सिर काटकर अलग स्थान पर फेंक दिया।
पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, हंसिया, आरी, मृतक की मोटरसाइकिल के कटे हुए पुर्जे, टूटा मोबाइल, चश्मा, बेल्ट और बाल आदि बरामद कर लिए हैं।
हत्या के पीछे पुराना प्रेम संबंध
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में रामभवन अपने परिवार के साथ मृतक राहुल पटेल के घर ग्राम कसियापुर में किराए पर रह रहा था और सिलाई का कार्य करता था। उसी दौरान राहुल पटेल और सरिता के बीच अवैध संबंध बन गए। बाद में रामभवन ने बकेवर में निजी मकान बनवाकर रहना शुरू कर दिया, परंतु सरिता और राहुल के बीच संपर्क बना रहा।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय बाद राहुल कानपुर की स्वर्ण जयंती बिहार कॉलोनी, सेक्टर-5 में किराए पर रहकर सुपर कूल कंपनी में नौकरी करने लगा था, लेकिन सरिता से बातचीत लगातार जारी थी।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना बकेवर के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर लाल श्रीवास्तव सहित पांच सदस्य शामिल रहे। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस हत्याकांड का खुलासा होते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह मामला प्रेम-प्रसंग, अविश्वास और निर्ममता की ऐसी मिसाल बनकर सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
रिपोर्ट
अनूप कुमार ब्लॉक रिपोर्टर अमौली