
कानपुर।
जनपद के साढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे के समय कार में चालक सहित अन्य लोग सवार थे। गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित बचा लिए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। लोगों की मदद से नहर में गिरी कार से सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि कार की गति तेज थी, जिस कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे नहर में जा गिरा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन वाहन को निकालने का प्रयास जारी है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और स्पीड पर नियंत्रण रखें।