संवाददाता | हाथरस | नितिन यादव
सादाबाद में ड्यूटी के दौरान 112 पीआरवी वैन खराब हो गई, जिससे पुलिसकर्मियों को सड़क पर धक्का लगाना पड़ा। घटना पर सीओ ने संज्ञान लिया है।

हाथरस जिले के सादाबाद कस्बे में पुलिस की आपातकालीन सेवा 112 उस समय चर्चा में आ गई, जब ड्यूटी पर तैनात पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) वैन अचानक बीच सड़क खराब हो गई। हालात ऐसे बने कि वाहन को हटाने और चालू करने के लिए पुलिसकर्मियों को खुद सड़क पर उतरकर धक्का लगाना पड़ा। यह दृश्य देख स्थानीय लोगों में हैरानी और चिंता दोनों देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में तैनात 112 पीआरवी वैन नियमित गश्त के दौरान तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई। वाहन स्टार्ट न होने पर पुलिसकर्मियों ने काफी प्रयास किए, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो मजबूरन वैन को धक्का लगाकर सड़क किनारे खड़ा कराया गया। इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
घटना के समय मौजूद स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 112 सेवा आम जनता के लिए सबसे भरोसेमंद आपात सुविधा मानी जाती है। यदि ऐसी सेवा के वाहन ही बीच रास्ते जवाब दे दें, तो जरूरतमंदों तक समय पर मदद कैसे पहुंचेगी। लोगों ने पीआरवी वाहनों की नियमित जांच और मेंटेनेंस पर भी सवाल खड़े किए।
मामले की जानकारी मिलने पर 112 सेवा के प्रभारी ने बताया कि संबंधित पीआरवी वैन काफी पुरानी हो चुकी है, जिसके चलते तकनीकी खराबी सामने आई। उन्होंने कहा कि खराब वाहन को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और भविष्य में इस तरह की समस्या न आए, इसके लिए वाहनों की जांच और मरम्मत को और सख्त किया जाएगा।
इस पूरे मामले पर सादाबाद के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित पाठक ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और खराब पीआरवी वैन की जगह दूसरी वैन तैनात की जा रही है। सीओ ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आपात सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।










